सिरसागंज: नगर में विश्वकर्मा जयंती के मौके पर गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, समाज को संगठित रहने का दिया संदेश
नगर सिरसागंज में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर स्थानीय इटावा रोड स्थित गुलाब वाटिका में आयोजित कार्यक्रम स्थल से सुबह करीब भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली, नगर भ्रमण के दौरान रथ पर विराजमान भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा की आरती उतारी गई।