डेहर: 19 नवंबर को कंदार, भुवाना और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद, सहायक अभियंता ई. मनीष राव ने दी जानकारी
Dehar, Mandi | Nov 12, 2025 विद्युत उपमण्डल सलापड के सहायक अभियंता ई.मनीष राव ने बुधवार धाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया क 11केवी कंदार स्पर में मुरम्मत तथा 11केवी लाइन के नजदीक पेड़ों की कटिंग के कार्य 19 नवंबर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किए जाएंगे,जिसके तहत क्षेत्र के कंदार,सरौनी,ठारु,भुवाना आदि आस पास के सभी क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी ,सभी से बिजली बंद में सहयोग की अपील है।