सिकंदरा: रसधान पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से अज्ञात चोरों ने 300 लीटर डीजल की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
रसधान पेट्रोल पंप के पास ट्रक से डीज़ल चोरी करने का मामला उजागर हुआ है।सनिहापुर निवासी ट्रक चालक श्रीकांत तिवारी ने बताया कि वह रविवार शाम नवीपुर से नमकीन लादकर जोधपुर जा रहे थे।रास्ते में नींद आने पर उन्होंने ट्रक को रसधान पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया और वहीं सो गए।चालक के अनुसार, सोमवार सुबह जागने पर उन्होंने देखा कि ट्रक की टंकी से 300 ली0 डीजल चोरी