चाईबासा: बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशील पुलिसिंग को लेकर विशेष किशोर पुलिस इकाई सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन
आज चाईबासा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में ‘बाल-संवेदनशील पुलिसिंग: ज्ञान, दृष्टिकोण और अभ्यास’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष किशोर पुलिस इकाइयों (SJPU) को सशक्त बनाना और बाल संरक्षण से संबंधित प्रक्रियाओं को और अधिक संवेदनशील व प्रभावी बनाना था।