खालवा: दोपहिया वाहन की टक्कर में बुजुर्ग की मौत
Khalwa, Khandwa | Nov 18, 2025 पशु लेकर घर जा रहे बुजुर्ग की बाइक की टक्कर से मौत हो गई।घटना सोमवार रात्रि 9बजे की है। रिछड़ीखेड़ा गांव का निवासी अमरसिंह पुत्र मुलकु 65 वर्ष पशु लेकर गांव की ओर आ रहा था।तभी आड़ाखेड़ा रोड पर तेज गति से आ रहे बाइक सवार संदीप पांडे ने टक्कर मार दी। जिससे अमरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वही संदीप को जिला चिकित्सालय रेफर कियागय।घटना सोमवार रात्रि 9 बजे की है।