नैनपुर: 7 BLO द्वारा 100% गणना पत्रक कार्य पूरा करने पर एसडीएम ने दी शुभकामनाएं, किया सम्मानित
Nainpur, Mandla | Nov 23, 2025 अनुभाग नैनपुर में निर्वाचन कार्य की प्रगति लगातार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में नैनपुर विकासखंड के कुल 7 BLO ने अपने-अपने मतदान केदो के गणना पत्रको का 100% कार्य पूर्ण कर उत्कृष्ट उपलब्धि दर्ज की है। समयबद्धता, सटीकता और अनुशासन का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करने पर रविवार 1 बजे सभी को कार्यालय बुलाकर एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने सम्मानित किया।