आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बुधवार की शाम 6:00 बजे नगर परिषद झाझा में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पूरे बाजार में घूम- घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रेरित किया गया और मतदान की आवश्यकता और अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। वहीं पहले मतदान फिर जलपान का संदेश दिया गया।