हुज़ूर: रीवा: कराहिया मंडी में ठेला व्यवसायियों में विवाद, एक का सिर फूटा, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती
चोरहटा थाना क्षेत्र करहिया मंडी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब ठेला व्यवसायियों के बीच हुए विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई है। यहां दो ठेला व्यवसायियों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से घायल को लहूल लुहान हालत में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।