लूनकरनसर: वार्ड संख्या 11 स्थित बंद घर में घुसे कुत्तों ने बकरियों को उतारा मौत के घाट, पुलिस मौके पर पहुंची
लूणकरणसर कस्बे के वार्ड संख्या 11 में बंद घर में घुसे शिकारी कुत्तों ने बकरियों का शिकार कर चार बकरियों को मौत के घाट उतार दिया, वहीं एक बकरी गंभीर रूप से घायल है। घर के मालिक मालाराम पुत्र गिरधारी राम सांसी ने बताया कि शनिवार को वह परिवार सहित शादी में गए हुए थे। रात को घर लौटे तो घर के अंदर दस-पंद्रह कुत्ते घुसे हुए थे और बकरियों के शव बिखरे मिले।