बड़गांव: उदयपुर: अम्बावगढ़ पहाड़ी पर उर्से गंज शहीदा की रौनक, फिज़ाओं में बरस रही रहमत
उदयपुर। अम्बावगढ़ पहाड़ी स्थित दरगाह हजरत गंज शहीदा बाबा के तीन दिवसीय 77वें उर्स का आगाज़ शुक्रवार सुबह परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ। दरगाह कमेटी के सदर गुलाम मोइनुद्दीन कादरी (राजा भाई) ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी उर्स सूफी निसार अहमद कादरी (बासनी नागौर शरीफ) की सरपरस्ती में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।