देहरादून में दून पुलिस की विशेष चेकिंग की कार्रवाई जारी रही। एसएसपी के निर्देश पर शहर और देहात के सभी सीमावर्ती मार्गों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सख़्त जांच कि गई। इस दौरान कुल 3506 वाहनों की चेकिंग और 6374 लोगों से पूछताछ कि गई ,साथ ही यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कि गई।