संभल: संभल के गन्नौर पेट्रोल पंप के पास बाइक और साइकिल की टक्कर में व्यक्ति घायल, पहुंचा संभल जिला अस्पताल, बेटा भी था साथ
बाइक और साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति हुआ घायल पहुंच संभल जिला अस्पताल। संभल के केला देवी क्षेत्र के मंडावली के रहने वाले बाइक सवार व्यक्ति अपने बेटे के साथ गुन्नौर तहसील जा रहे थे, जमीनि विवाद को लेकर वकील से मिलने बताया जा रहा है। बाइक और साइकिल आपस में टकरा गई जिससे तेज गति होने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई।