विदिशा नगर: 20 फीट ऊपर पेड़ से गिरकर मजदूर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, आंवला तोड़ रहा था
विदिशा शहर के नज़दीक पड़रिया में मजदूर आशा राम अपने मालिक के खेत पर आंवला तोड़ने पेड़ पर चढ़े थे। रोज़ी-रोटी के लिए काम करते हुए वे दो किलो आंवला तोड़ चुके थे कि अचानक करीब 20 फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़े।गिरने से उनके सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। परिवार की मदद से सोमवार दोपहर 2 बजे उन्हें तुरंत विदिशा जिला अस्पताल लाया गया।