इटारसी: न्यास कॉलोनी में बुजुर्ग ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का थाने के सामने प्रदर्शन
इटारसी की न्यास कॉलोनी में 70 वर्षीय बुजुर्ग रामेश्वर मनवारे ने बीती रात एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव महावीर स्कूल के पास मिला। मृतक की बनियान से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें जमीन विवाद और प्रताड़ना का जिक्र है। परिजनों ने बुजुर्ग को परेशान किए जाने का आरोप लगाया है।बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।