बेहट: गडोला में गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गौआश्रय स्थल का किया निरीक्षण, मृत गौवंश खुले में पड़े मिले
रविवार को गौ रक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष सोना पंडित अपनी टीम के साथ गडोला मे सरकार द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान कुछ गौवंश मृत अवस्था मे खुले पड़े मिले l जिस पर उन्होंने संचालको के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया l पुलिस ने मौके पर पहुंच गड्डा खुदवाकर मृत गौवंश को दबवाया l