टाटीझरिया: झरपो मुखिया ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को स्वेटर बांटे, अभिभावकों से ठंड से बचाव की अपील की
टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झरपो आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-04 में शनिवार को बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया गया। झरपो पंचायत के मुखिया शिबू प्रसाद सोनी ने उपस्थित होकर बच्चों को गर्म स्वेटर दिए। इस अवसर पर मुखिया शिबू प्रसाद सोनी ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि बढती ठंढ को देखते हुए अपने बच्चों को स्वेटर पहनाकर ही आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजें।