महोबा: गुगौरा चौकी के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
Mahoba, Mahoba | Sep 17, 2025 गुगौरा चौकी के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में हमीरपुर जिले के गहवारा गांव निवासी 35 वर्षीय बलदेव पुत्र सूरजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है।