धरियावद: खाद संकट पर विधायक थावरचन्द डामोर की त्वरित पहल, समय पर खाद मिलने से किसानों को मिली राहत
क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों में चिंता का माहौल बना हुआ था। खाद उपलब्ध नहीं होने से रबी सीजन की बोवनी पर असर पड़ने की आशंका बढ़ रही थी। किसानों द्वारा लगातार समस्या से अवगत कराने पर MLA थावरचन्द डामोर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित हस्तक्षेप किया। MLA ने कृषि मंत्री सहित विभाग से वार्ता की व खाद की व्यवस्था की।