नीमच नगर: मोरवन डैम के पास निर्माणाधीन फैक्ट्री को लेकर किसान नेता पूरण अहीर ने प्रेस वार्ता की, जावद विधायक पर साधा निशाना
नीमच जिले के मोरवन डैम के पास बन रही टेक्सटाइल फैक्ट्री को लेकर किसान नेता पूरण अहीर ने विधायक और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नीमच में महू रोड पर निजी रेस्टोरेंट पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने दावा किया कि फैक्ट्री गोचर (चरागाह) भूमि पर लगाई जा रही है और यह पेयजल के मुख्य स्रोत मोरवन बांध से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है