नीमच नगर: विश्व हिंदू परिषद ने नीमच में 'प्रबुद्ध जन गोष्ठी' आयोजित की, संगठन मंत्री ने दिया भाषण
विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत की नीमच जिला इकाई द्वारा रविवार की दोपहर 3 बजे के करीब टाउन हॉल में 'प्रबुद्ध जन गोष्ठी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विहिप के विशेष संपर्क एवं सामाजिक समरसता विभाग द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में, विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के संगठन मंत्री और वरिष्ठ प्रचारक खगेंद्र भार्गव ने प्रमुख वक्ता के रूप में सभी को संबोधित किया।