समेली: बख़री मोड़ के पास ट्रक और जुगाड़ वाहन की टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल
Sameli, Katihar | Nov 20, 2025 बख़री मोड़ के पास ट्रक और जुगाड़ वाहन का भिड़ंत हो गया। जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जख्मी दोनों व्यक्ति को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंचाया गया।जहां जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतू हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।बताया जाता है कि पवई से कुरसेला जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक व जुगाड़ वाहन में भिड़ंत हो गया।