अरवल: शहर तेलपा से प्रेम प्रसंग में भागे प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गयाजी इलाके से बरामद किया
Arwal, Arwal | Nov 27, 2025 अरवल प्रेम प्रसंग में कई महीनो से गायब प्रेमी जुड़े को स्वतंत्र थाने की पुलिस ने गया जी के कोतवाली इलाके से बरामद कर लिया गया है। बताया जाता है की नाबालिक प्रेमी जोड़े शहर तेलपा पर इलाके से भाग गए थे तभी तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से दोनों को बरामद कर उनके परिजनों को सूचना दी गई है विधि विरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है