चुरचु: तीन दुकानों से एस्वेस्टर शीट तोड़कर लाखों का सामान और नकदी चोरी
तीन दुकानों से एक साथ एस्वेस्टर सीट तोड़कर लाखों के समान व नगदी की हुई चोरी गिद्दी क्षेत्र के अरगड्डा जीएम ऑफिस मुख्यालय चौक के तीन दुकानो में बीते रात्रि रविवार को लाखों की चोरी हो गई, मामले का पता सोमवार की सुबह दुकान खुलने के बाद हुआ, यहां के खाटू श्याम गारमेंट्स से साड़ी 8 पीस, जांघिया तीन डब्बा, जूता 10 पीस, चप्पल 8 पीस, सैंडो गंजी 5 डब्बा है।