बलरामपुर: जिले में एसआईआर अभियान में तेजी, 1724 मतदेय स्थलों पर बीएलओ व सुपरवाइजर गणना प्रपत्र वितरण एवं संकलन का कर रहे कार्य
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 के अंतर्गत जनपद बलरामपुर में एसआईआर अभियान तेज़ गति से संचालित हो रहा है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि जिले के सभी 1724 मतदेय स्थलों पर तैनात 1724 बीएलओ और 172 सुपरवाइजर्स घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण एवं संकलन का कार्य निरंतर कर रहे हैं। अब 99.93% मतदाताओं तक पापत्र पहुंचाएं जा चुके है।