अकोढ़ी गोला: तेंदुआकला में किसान के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग संपन्न
मंगलवार को दोपहर 3:00 करीब अकोढ़ीगोला प्रखंड के तेंदुआकला गांव में किसान राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के खेत में मंगलवार को धान की फसल की क्रॉप कटिंग की गई। कृषि विभाग की टीम की उपस्थिति में यह प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें फसल की उत्पादकता और गुणवत्ता का आकलन किया गया। क्रॉप कटिंग के दौरान खेत के निर्धारित हिस्से से धान की कटाई कर उसका तौल एवं रिकॉर्ड तैयार किया