धर्मपुर: NH-003 का निर्माण कार्य ठप, बासी-बाईपास निवासी ने कंपनी पर निजी कार्य करवाने पर धमकाने का आरोप लगाया
Dharmpur, Mandi | Nov 11, 2025 धर्मपुर-मंडी की ओर जाने वाले एनएच003 का निर्माण कार्य पिछले पांच वर्षों से अधर में लटका हुआ है। बरसात का मौसम बीत जाने के बाद भी कार्य पुनः शुरू नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। स्थानीय निवासी श्रवण कुमार ने मंगलवार दोपहर 2 बजे निर्माण कार्य से जुड़ी एक कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बम्बो कंपनी' से अपने निजी डंगे का निर्माण कर रही हैं।