मझौली: मड़वास थाना क्षेत्र के ग्राम हिनौता में अज्ञात चोरों ने की चोरी, एक व्यक्ति संदेह के आधार पर गिरफ्तार
Majhauli, Sidhi | Nov 23, 2025 सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत ग्राम हिनौता में विति रात चोरों ने की चोरी संदेह में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया गया है जहां मडवास थाना प्रभारी ने गहन पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कोई भी मामले स्पष्ट न होने पर कथन बयान लेकर आरोपी को छोड़ दिया गया है और चोरी करने वाले सातीर चोरों की तलाश जारी है यह मामला रविवार 5: बजे सामने आया