हरदा: हरदा आईटीआई में ए.सी.ई. कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव 13 नवंबर को
Harda, Harda | Nov 10, 2025 आज 10 नवंबर शाम 5 बजे प्राचार्य आईटीआई हरदा ने बताया कि यह कैम्पस ड्राइव प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित होगी। कैम्पस ड्राइव में प्रदेश के किसी भी शासकीय अथवा प्राइवेट आईटीआई से केवल इंजीनियरिंग व्यवसाय (ट्रेड फिटर, डीजल मेकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, ट्रेक्टर मेकेनिक, ऑटोमोबाइल) से उत्तीर्ण 18 से 27 वर्ष आयु के केवल पुरूष आवेदक छात्र सम्मिलित हो सकते है।