आगर: पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर में युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन, 116 युवाओं का हुआ चयन
पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर में आयोजित युवा संगमः रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटशिप मेला में 206 आवेदकों में से 116 युवाओं का प्रारंभिक चयन हुआ। 62 युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ा गया और 8 हितग्राहियों को 34.39 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कलेक्टर प्रीति यादव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अनुभव सफलता की कुंजी है।