मौदहा: बिवांर थाना क्षेत्र के गलियामऊ में पति ने पत्नी को लाठी मारकर किया घायल
बिवांर थाना क्षेत्र के गलियामऊ में एक विवाहिता ने अपने पति पर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चिकासी थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी गुड्डो देवी ने मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया है कि उसका मायका ग्राम गलियामऊ मे है। 29 नवंबर को प्रार्थिया बच्चों व पति सहित गलियामऊ एक निमन्त्रण में आय