मड़ावरा: पारोल में ग्रामीणों ने पंचायत करके नशाखोरी और गाली-गलौज करने वालों के खिलाफ लिया फैसला
पारोल में बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे दुर्गा जी के मन्दिर के परिसर में पंचायत बुलाकर नशाखोरी करके उत्पात करने बालों के खिलाफ सख्त फैसला लिया पंचायत में फैसला लिया कि नशाखोरी करके उत्पात मचाने पर 5100 रुपये दण्ड लिया जायेगा।अगर कोई व्यक्ति दोवारा ऐसा करते पाया जाता है तो अर्थ दण्ड के साथ साथ 5 साल के लिये बहिष्कृत भी किया जायेगा।