पाली: माध्यमिक विद्यालय बंनौदा के जर्जर भवन में लग रही कक्षाएं, खेल मैदान का अभाव
Pali, Umaria | Nov 5, 2025 बिरसिंहपुर पाली-- आदिवासी विकास खंड पाली में शिक्षण व्यवस्था आधी - अधूरी नजर आ रही है, कहीं भवन है तो शिक्षक नहीं, शिक्षक है तो भवन नहीं। कही भवन है तो छात्र नहीं। कुल मिलाकर जिले की शिक्षण व्यवस्था छिन्न -भिन्न है, और उसे सुनियोजित करने की बेहद जरूरत है। ऐसी ही अव्यवस्था से जुझ