संडीला: कोथावा-संडीला मार्ग पर लालपुर मोड़ के पास ई-रिक्शा का पहिया निकलने से पलटा, 5 सवारी घायल
कोथावा-संडीला मार्ग पर लालपुर मोड़ के पास एक ई-रिक्शे का पहिया निकलने से वह पलट गया। इस दुर्घटना में ई-रिक्शे में सवार पांच यात्री घायल हो गए। राहगीर मुन्ना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा में भर्ती कराया गया।