लालगंज: फत्ते गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुआ बाइक सवार
बुधवार शाम करीब 4:00 बजे सारी राजीव महिमा का पुरवा निवासी विनोद 40 पुत्र हरी लाल भगवतीगंज बाजार से वापस घर आ रहा था तभी रास्ते में पूरे फत्ते गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर भी रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस से घायल को भिजवाया गया लालगंज ट्रामा सेंटर। यहां पर घायल का इलाज दिखा जारी।