सोनुआ: सोनुआ थाना क्षेत्र के टेपासाई गांव में लाठी-डंडों से पीटकर ग्रामीण की हत्या
सोनुआ थानाक्षेत्र के देवांबीर गाँव के टेपासाई टोला में रात को लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले ग्रामीण सिमोन तिर्की (56 वर्ष) की अगवा कर ले जाने के बाद दिनभर कमरे में बंदकर पिटाई करने और बाद में दिनदहाड़े चप्पल की माला पहनाकर गाँव में घसीटकर घुमाने के बाद पीट-पीटकर कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.