प्रतापपुर: शक्कर कारखाना केरता में विधायक शकुंतला पोर्ते ने केन कैरियर पूजन एवं गन्ना खरीदी का किया शुभारंभ
मां महामाया शक्कर कारखाना केरता में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला पोर्ते द्वारा केन करियर पूजन एवं गन्ना खरीदी का शुभारंभ किया गया। और विधायक द्वारा गन्ना किसानों का सम्मान करते हुए उन्हें साल एवं श्रीफल भेंट किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि किसनों की मेहनत ही हमारे प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की आधारशिला है ।