चलकुशा: चलकुसा में ज़मीन विवाद में मारपीट से एक की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार
चलकुसा थाना क्षेत्र के ग्राम चलकुसा में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई । मृतक की पहचान प्रसादी साव उर्फ भगत साव 57 वर्ष पिता नारायण साव चरकुसा निवासी के रूप में हुई है । वही एक आरोपी को चलकुसा पुलिस गिरफ्तार कर आज गुरुवार दोपहर 3:00 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।