खकनार: दूधिया में दर्दनाक हादसा, 14 वर्षीय बालक की मौत, 2:30 पर हादसा और 4:30 पर पहुंची पुलिस!
बुरहानपुर जिले के ग्राम दूधिया में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कपास बिनने के दौरान 14 वर्षीय बालक कुएं में गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। गाँव में मातम पसरा हुआ है और पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं। घटना दूधिया गांव के खेत की है। 14 वर्षीय आदिल अपनी मां के साथ कपास बिनने गया था। पानी लेने के लिए जैसे ही वो कुएं के पास पहुँचा — संतुलन बिगड़ा