चैनपुर: नौघरा पहुंचे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला अध्यक्ष दीवान रहबर खान ने महागठबंधन पर साधा निशाना
चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नौघरा में रविवार की शाम 5:00 बजे पहुंचे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला अध्यक्ष दीवान रहबर खान ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद बिहार में सिर्फ अल्पसंख्यकों का वोट लेने का काम किया लेकिन उनके विकास और उनके मुसीबत में खड़ा होने का काम नहीं किया। वहीं एनडीए सरकार सबका साथ और सबका विकास की बात करती है।