पिंड्रा: वाराणसी एयरपोर्ट पर एक यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की, पुलिस ने यात्री को हिरासत में लिया
वाराणसी एयरपोर्ट पर अकासा एयरलाइन की विमान से यात्रा कर रहे एक यात्री ने टेक ऑफ से पहले इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। यात्री की इस हरकत को लेकर सुरक्षा टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। विमान वाराणसी से मुंबई के लिए जा रही थी, यात्री को हिरासत ने लेने के बाद उसे पुलिस को सुपुर्द किया गया। फूलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मंगलवार को विधिक कार्रवाई में जुट गई।