कटघोरा: NH-130 पर गुरसिया के पास पिकअप-ट्रेलर में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 80 बोरी चावल बरामद, चालक-हेल्पर फरार
Katghora, Korba | Nov 28, 2025 नेशनल हाइवे 130 पर गुरसिया के नजदीक आज गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन ब्रेकडाउन ट्रेलर से टकरा गया। हादसे के बाद पिकअप में रखी लगभग 80 बोरी चावल बरामद हुई, जबकि चालक और हेल्पर घटना स्थल से फरार हो गए। दोनों के भागने से संदेह गहरा गया है कि वाहन में रखा चावल चोरी का हो सकता है। सूचना मिलते ही बांगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।