फिरोज़ाबाद: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अर्टिगा ने आगे चल रहे वाहन में घुसने से पति-पत्नी घायल, चालक को आई थी नींद की झपकी
थाना मटसेना क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह छह बजे करीब एक अर्टिगा वाहन आगे चल रहे वाहन में उस वक्त घुस गया जब अचानक चालक को नींद की झपकी आ गयी। जिससे उक्त वाहन में सवार पति पत्नी 40 वर्षीय मुकेश उनकी पत्नी मंजू घायल हो गये। चालक मामूली चोटिल हुआ। दोनों घायल पति पत्नी को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।