उचाना: जींद के खटकड़ गांव में पानी के टैंक में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत
Uchana, Jind | Dec 2, 2025 खटकड़ गांव दो बच्चों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है. मरने वाले दोनों सगे भाई थे. पिता के मुताबिक दोनों खेत में बनी होदी (पानी के टैंक) के पास खेल रहे थे. अचानक दोनों उसमें गिर गए. पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिवार और गांव में मातम का माहौल है. जींद पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुटी है