सामरी कुसमी: आखिरकार कुसमी सामरी मुख्य मार्ग का काम शुरू हुआ, धूल और गड्ढों से परेशान थे लोग
सामरी कुसमी : पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कुसमी से सामरी मार्ग जो 17 किलोमीटर की दूरी है उसे पर टायरिंग कार्य शुरू कर दिया गया है यहां के लोग धूल तथा गड्ढे से बेहद परेशान थे, दो दिवस पर पब्लिक ऐप ने भी यह खबर प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है और सड़क मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है गौरतलब है की सामरी क्षेत्र में बॉक्साइट खनन होता है