कोल: सिविल लाइन थाने में बसपा नेता और भाजयुमो नेताओं के बीच हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो हुआ वायरल
Koil, Aligarh | Dec 1, 2025 दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित शहनाई गेस्ट हाउस का हैम जहां शादी समारोह में बीफ़ कोरमा को देख हिंदूवादी भड़क गए। जिसके उपरांत हिंदूवादी और भाजयुमो नेताओं ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसी दौरान बसपा नेता सलमान शाहिद भी थाने में पहुंचे और बीफ कोरमा को लेकर पैरवी करते हुए नजर आए।