सदर कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव के पास युवक टैक्टर चढ़ने से हुए हुआ घायल,घायल को उपचार हेतु कन्नौज के जिला अस्पताल भेजा गया,जहां उसकी हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया,वही बताया गया कि युवक गंगधरा पुर गांव का रहने वाला रामजी है , जिस पर टैक्टर चढ़ने से घायल होने का मामला आया सामने, मंगलवार को समय लगभग 4 बजे घायल युवक जिला अस्पताल लाया गया।