भीलवाड़ा: अवैध नॉनवेज दुकानों पर यूआईटी की कार्रवाई, जर्जर दुकानों को खाली करने का नोटिस, UIT सचिव बोले- जल्द चलेगा बुलडोजर
भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित भोपालपुरा रोड पर पिछले काफ़ी वर्षों से संचालित अवैध नॉनवेज दुकानों पर शनिवार को नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने सख्त कार्रवाई करते हुए खाली करने का नोटिस जारी कर दिए। यूआईटी सचिव ललित गोयल ने बताया कि इन दुकानों को वर्षो पहले 10 वर्ष की अवधि के लिए अस्थायी कियोस्क के रूप में अनुमति दी गई थी।