फतेहाबाद: गांव नांगली स्थित बाबा पीपलनाथ के डेरे से चोर सवा पांच किलो चांदी का छत्र चुरा ले गए, पुलिस जांच में जुटी
गांव नांगली में 14 सितंबर की रात को चोरों ने डेरा बाबा पीपलनाथ के डेरे को निशाना बनाते हुए सवा पांच किलो चांदी से बना छत्र चुरा लिया। मंदिर के श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर में प्रतिमाओं के ऊपर लगाया जाने वाला यह छत्र, छतरी नुमा होता है। चांदी का बना यह छत्र गांव नांगली के ही श्रद्धालु ने मंदिर में दान दिया था। डेरे में हुई इस चोरी की घटना को लेकर पुलिस जांच