घुघरी: विधायक नारायण सिंह पट्टा जी के निवास पर वनाँचल मवई के ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं पर किया विमर्श
घुघरी विधायक नारायण सिंह पट्टा जी निवास में मिले वनाँचल मवई के ग्रामीण, क्षेत्र की समस्याओं पर विमर्श; बिरसा मुंडा जयंती के लिए दिया निमंत्रण आज 2 अक्टूबर को, बिछिया विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा जी ने अपने निज निवास घुघरी में वनाँचल मवई के ग्राम चन्दवारा रैयत अंजनी क्षेत्र से आए परिवार जनों से मुलाकात की। दोपहर 2:30 बजे हुई इस बैठक में विधायक पट्टा जी