मोमोज खाने के बाद करीब 18 बच्चों की तबियत बिगड़ गई जिससे मगरलोड क्षेत्र में हड़कंप मच गया था हालांकि 15 बच्चों की सेहत अब ठीक है जबकि तीन बच्चों का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है बताया गया कि यह मामला बुधवार को यह मामला मगरलोड के अलग अलग ग्रामीण इलाको परसवानी आरॉड सेना भाटा समेत अन्य इलाकों से सामने आया था जहां बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत थी